दिमाग तेज़ करने वाली हर दिन की 8 आदतें
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            19/06/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            दिमाग को तेज़ करना कोई एक दिन की प्रक्रिया नहीं बल्कि हर दिन इसके लिए कुछ न कुछ काम करने होते हैं, चलिए बताते हैं.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. 30 मिनट पढ़ें - पसंदीदा किताब, न्यूज़ या फिर नई जानकारी देने वाला कुछ भी, आप रोज़ाना 30 मिनट पढ़ें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. 10 मिनट ध्यान - रोज़ रात को सोने से पहले और सुबह उठने के बाद शांत मन से उठें, इसके लिए मेडिटेशन करें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. ब्रेन गेम - रोज़ाना पज़ल, लॉजिक या फिर रिजनिंग गेम खेलें. इससे दिमाग शार्प होता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. एक्सरसाइज़ - वॉक, योगा, डांस या फिर अपनी कोई भी अपनी पसंदीदा एक्सरसाइज़ करें. इससे दिमाग में ऑक्सीजन और ब्लड फ्लो बढ़ता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. डाइट - ओमेगा-3 से भरपूर डाइट लें, इसमें बादाम, अखरोट, ब्रोकली, हरी सब्जियां आदि खाएं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            6. लिखें - अपने दिमाग की बातें डायरी में लिखें, इससे कॉन्फिडेंस बढ़ता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            7. नया सीखें - नई भाषा, नए शब्द या फिर स्किल सीखें, इससे दिमाग हर वक्त एक्टिव रहता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            8. नींद पूरी लें - दिमाग या फिर शरीर, 7 से 8 घंटे की नींद बेहद जरूरी होती है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            किसी काम को लगातार करने की आदत कैसे डालें?
                            
            
                            
                            
            
                            10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
                            
            
                            
                            
            
                            “काम में भटकना” बंद करने के 7 असरदार तरीके
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here