दुनिया के 10 सबसे भयानक भूकंप

Story created by Renu Chouhan

30/07/2025

1. वाल्डिविया, चिली में साल 1960 में आया, इसकी तीव्रता 9.5 थी और लगभग 5,700 लोगों की मौत हुई.

Image Credit: Unsplash

2. अलास्का, अमेरिका में साल 1964 आया. इसकी तीव्रता भी 9.3 थी, इसमें 139 लोगों की जाने गईं.

Image Credit: Unsplash

3. सुमात्रा, इंडोनेशिया में साल 2004, इसकी तीव्रता 9.1 थी, इस भयानक भूंकप में 2.28 लाख लोगों की मौत हुई.

Image Credit: Unsplash

4. 2011 में तोहोकू, जापान में तीव्रता 9.1 वाला भूकंप आया, जिसमें 19,750 लोगों की मौत हुई.

Image Credit:  Unsplash

5. सेवेरो-कुरील्स्क, रूस में साल 1952 में तीव्रता 9 वाला भूकंप की वजह से 2,336 लोगों की मौत हो गई थी.

Image Credit:  Unsplash

6. चिली में साल 2010 में 8.8 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसमें 28,000 लोगों की जाने चली गई थीं.

Image Credit:  Unsplash

7. रैट आइलैंड, अमेरिका में साल 1965 में तीव्रता 8.7 भूकंप आया था, जिसमें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था.

Image Credit:  Unsplash

8. असम, भारत में साल 1950 में तीव्रता 8.6 वाले भूकंप में 4,800 की लोगों की मौत हो गई थी.

Image Credit:  Unsplash

9. अलेउतियन द्वीप, अमेरिका में साल 1946 में 8.6 तीव्रता वाले भूकंप में 159 लोगों की मौत हो गई थी.

Image Credit:  Unsplash

10. हिंद महासागर में साल 2012 में 8.6 तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसमें खास नुकसान नहीं हुआ था. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक

नेपाल का शाही परिवार हत्याकांड : प्रिंस ने ही AK-47 से भून डाला पूरा परिवार

Click Here