Story created by Aishwarya Gupta

27/09/2024

इन टिप्स से आप भी बैलेंस कर पाएंगे अपनी पर्सनल और ऑफिस लाइफ

Image Credit: Lexica

आजकल हर कोई अपने करियर को सक्सेसफुल बनाने में लगा है. काम का बढ़ता दबाव हमें अपने परिवार और दोस्तों से दूर कर देता है. 

Image Credit: Lexica

लगातार काम करने से हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य हर दिन बिगड़ रहा है. तनाव, थकान और अनिद्रा जैसे समस्याएं आम हो गई हैं. 

Image Credit: Lexica

तो चलिए आपको ऐसे टिप्स देते हैं, जिनकी मदद से लाइफ को बैलेंस किया जा सकता है.

Image Credit: Lexica

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच एक बाउंड्री बनाना बहुत जरूरी है. कई बार हम इतने व्यस्त हो जाते हैं कि घर पर आकर भी काम करते रहते हैं. 

Image Credit: Lexica

आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए. ऑफिस का काम ऑफिस में ही पूरा करने की कोशिश करें, नहीं तो आपके रिश्ते भी खराब हो सकते हैं. 

Image Credit: Lexica

ऑफिस, घर और खुद के लिए समय निकालना एक चुनौतीपूर्ण काम हो सकता है, लेकिन रोजाना 30 मिनट का वर्कआउट आपकी हेल्थ के लिए बेहद ज़रूरी है. 

Image Credit: Lexica

कई बार हम अपनी क्षमता से अधिक काम ले लेते हैं और हर काम के लिए हां कह देते हैं. ऐसा करने से हम अपना वर्क-लाइफ बैलेंस बिगाड़ लेते हैं. 

Image Credit: Lexica

हमें यह समझना चाहिए कि हर व्यक्ति की कुछ सीमाएं होती हैं. जब हमारे पास बहुत सारा काम होता है तो हम तनावग्रस्त हो जाते हैं और हमारे रिश्ते भी प्रभावित होते हैं. 

और देखें

क्यों रात को 9 बजे से पहले कर लेना चाहिए डिनर? स्टडी में हुआ चौका देने वाला खुलासा 

हर जगह क्यों बढ़ रहा है ओपन मैरिज रिलेशनशिप का ट्रेंड? जानें इसका मतलब और प्रभाव

क्या आपका आधार कार्ड कोई मिस यूज़ तो नहीं कर रहा? इस तरह कर लें चेक 

ये हैं बुद्धिमान लोगों की हेल्दी आदतें, इन आदतों से वह हर किसी को छोड़ देते हैं पीछे

Click Here