हर skin tone पर सूट करते हैं ये lip gloss, ट्राई करके देखें
Byline Shikha Sharma
12/03/2025
सिंपल लुक में अगर आप स्टाइल और ग्लैमर का तड़का लगाना चाहते हैं, तो आपको लिप ग्लॉस पर ध्यान देना चाहिए.
Image credit: Unsplash
लिप ग्लॉस ऐसा होना चाहिए, जो आपके लुक में निखार लाएं और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाए. आइए जानते हैं ऐसे lip gloss के बारे में, जिन्हें आप बिंदास यूज कर सकते हैं.
Image credit: Unsplash
न्यूड और बेज ग्लॉस हर तरह की स्किन पर यूज किए जा सकते हैं. ये शेड आपके मेकअप को खराब किए बिना होंठों को निखारते हैं.
Image credit: Pexels
एवरग्रीन सॉफ्ट पिंक ग्लॉस होठों को नेचुरल लुक देता है. यह वह शेड है जो कॉलेज से लेकर वर्किंग वूमेन तक, सब यूज करना पसंद करते हैं.
Image credit: Pexels
मीडियम स्किन टोन पर, कोरल और पीच शेड काफी जचते हैं. गर्मियों में कोरल ग्लॉस काफी पसंद भी किए जाते हैं.
Image credit: Pexels
थकान के बादजूद पार्टी में जाना है, तो रोज़ गोल्ड ग्लॉस ट्राई करें. ये आपके लुक में इंस्टेंट निखार लाने का काम करते हैं.
Image credit: Pexels
अगर आप बोल्ड लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो बेरी और प्लम ग्लॉस आपके लिए सबसे अच्छे शेड्स हैं.
Image credit: Pexels
क्लियर ग्लॉस लिप ग्लॉस की दुनिया की नींव है. ये आपके होठों को नेचुरल शाइन देता है.
Image credit: Unsplash
और देखें
ये है Youtuber Armaan Malik की Fitness का राज, Black coffee में मिलाकर पीते हैं ये चीज
मजेदार हो जाएगी Night Shift अगर ये आजमा लिया
Champions Team India: जीत का जश्न, टॉप 10 मूमेंट्स
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here