अटल बिहारी बाजपेयी से जुड़े 10 रोचक किस्से

Story created by Renu Chouhan

16/08/2024


16 अगस्त 2018 का ये वही दिन है जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Image Credit: X/HardeepSPuri

लेकिन आज भी उन्हें कोई भूला नहीं है, वो इतिहास के एक ऐसे नेता थे जिन्होंने हर जगह अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है.

Image Credit: X/INCIndia

आज यहां जानिए अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े कुछ रोचक किस्सों के बारे में.

Image Credit: X/ianuragthakur

अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ एक राजनेता नहीं बल्कि बहुत बढ़िया कवि और हिंदी भाषा प्रेमी भी थे.

Image Credit: X/PSBrarOfficial

उन्होंने सबसे पहली कविता 'ताजमहल' लिखी थी, जिसमें "एक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल, हम गरीबों की मोहब्बत का उड़ाया है मजाक" आदि लिखा था.

Image Credit: X/ChaudhryShankar

वो पहले ऐसे विदेश मंत्री थे जिन्होंने सयुंक्त राष्ट्र संघ में 'हिंदी' में भाषण दिया था.

Image Credit: X/BJP4India

उन्होंने अपना करियर एक पत्रकार के रूप में शुरू किया, लेकिन 1951 में भारतीय जन संघ (अब BJP) में शामिल होने के बाद पत्रकारिता छोड़ दी.

Image Credit: X/HardeepSPuri

पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो लगातार दो बार PM बने.

Image Credit: X/DilipRayOdisha

अटल बिहारी बाजपेयी 1942 में गांधी जी के 'अंग्रेज़ों भारत छोड़ों' में मौजूद थे, उस दौरान वो 24 दिनों के लिए जेल में बंद रहे थे.

Image Credit: X/supriya_sule

उन्हें अपने खाली समय में गाने सुनना, खाना बनाना और खाने का बहुत शौक था.

Image Credit: X/MohammadKaif

अटल बिहारी बाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी को राम और लक्ष्मण की जोड़ी के अलावा उन्हें 'विकास पुरुष' और आडवाणी को 'लोह पुरुष' भी कहा जाता था. 

Image Credit: X/VPIndia

अटल बिहारी बाजपेयी ने कभी शादी नहीं की, लेकिन उन्होंने अपनी दोस्त राजकुमारी कौल और बी.एन.कौल की बेटी नमिता भट्टाचार्य को अपनी 'दत्तक पुत्री' के रूप में पाला.

Image Credit: X/HardeepSPuri

अटल बिहारी बाजपेयी को साल 2009 में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वो कभी बोल नहीं पाए. फिर 16 अगस्त 2018 को कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से उनकी मृत्य हो गई.

Image Credit: X/mlkhattar

और देखें

तिरंगे के मौजूद 3 रंग किस चीज़ का हैं प्रतीक?

भारत का तिरंगा बनाने वाले पिंगली वेंकैया कौन थे?

भारत से 1 दिन पहले पाकिस्तान कैसे हुआ आज़ाद?

किसने बनाया हमारा तिरंगा?

Click Here