चींटियों के बारे में मज़ेदार 10 फैक्ट्स
Story created by Renu Chouhan
21/07/2025
1. सोती नहीं - चींटियां हर वक्त काम करती हैं, वो सिर्फ आराम करती हैं लेकिन सोती नहीं हैं.
Image Credit: Unsplash
2. इंसानों से ज्यादा - पृथ्वी पर चींटियों की संख्या इंसानों से ज्यादा है.
Image Credit: Unsplash
3. नई प्रजातियां - चींटियों की 12 हज़ार से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं.
Image Credit: Unsplash
4. दो पेट - चींटियों के एक नहीं दो पेट होते हैं. एक में वो अपने लिए खाना जमा करती हैं और दूसरे में अपने बच्चों के लिए.
Image Credit: Unsplash
5. कान नहीं होते - चीटियां धरती की कंपन यानी जमीन की हलचल से चीज़ों को महसूस करती हैं.
Image Credit: Unsplash
6. कभी फिसलती नहीं - चींटियों के पंजों में “टिनी क्लॉज़” होते हैं जो उन्हें दीवार, उलटी सतहों पर चढ़ने में मदद करते हैं.
Image Credit: Unsplash
7. किसानी - कुछ चीटी कि प्रजातियां पत्तियों को तोड़कर उस पर फंगस उगाती हैं और फिर उसे खाती हैं.
Image Credit: Unsplash
8. नाक से बात- चीटियां मुंह से नहीं बल्कि अपनी नाक से बात करती हैं.
Image Credit: Unsplash
9. जहरीली चींटी - ऑस्ट्रेलिया की 'बुलेट एंट' का डंक दुनिया के सबसे दर्दनाक डंक में गिना जाता है.
Image Credit: Unsplash
10. बुद्धिमान - चींटियां दिमागदार होती हैं, टीम वर्क करती हैं. अपना काम पूरा करती हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?
सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में
लद्दाख नाम का मतलब क्या है?
चिंपैंजी और गोरिल्ला में अंतर? जानिए कौन है ज्यादा खतनरनाक
Click Here