फिर साथ नजर आएंगे प्रियंका और अंकित, म्‍यूजिक वीडियो से मचाएंगे धमाल

Story created by Shikha Sharma

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है.

Instagram/@priyankachaharchoudhary

जी हां, X पर 'The Khabri' नामक अकाउंट की मानें तो ये जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आएगी. 

Instagram/@priyankachaharchoudhary

लेकिन इस बार अंकित और प्रियंका किसी सीरियल या रियालिटी शो में नहीं बल्कि एक म्‍यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे.

Instagram/@priyankachaharchoudhary

जब से प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता 'उड़ारियां' में नजर आए थे, तब से ही फैंस उन्‍हें साथ देखने को बेताब हैं.

Instagram/@priyankachaharchoudhary

'उड़ारियां' के बाद इस फेमस जोड़ी को 'बिग बॉस 16' में एक साथ देखा गया था.

Instagram/@priyankachaharchoudhary

खबरों की मानें तो प्रियंका और अंकित एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि कपल ने इस पर कभी कोई रिएक्‍शन नहीं दिया है.

Instagram/@6_ankitgupta

'बिग बॉस 16' में नजर आई एक्‍ट्रेस प्रियंका को शो के होस्‍ट सलमान खान भी काफी पसंद करते थे.

Instagram/@priyankachaharchoudhary

वहीं, अंकित गुप्‍ता के शांत स्‍वभाव ने भी 'बिग बॉस 16' के दौरान फैंस का खूब दिल जीता था.

Instagram/@6_ankitgupta

और देखें

प्रेगनेंसी के दौरान 21-22kg बढ़ गया था पंखुड़ी अवस्थी का वेट

टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट

अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here