Story Created by Shikha Sharma
प्रेगनेंसी के दौरान 21-22kg बढ़ गया था पंखुड़ी अवस्थी का वेट
एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी इन दिनों अपने जुड़वां बच्चों, राध्या और रादित्य की परिवरिश में बिजी हैं.
Instagram/@pankhuri313
एक्ट्रेस 2018 में 'सूर्यपुत्र कर्ण' के अपने को-स्टार गौतम रोडे के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.
Instagram/@pankhuri313
इस बीच एक्ट्रेस ने अभी हाल में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पोस्ट डिलीवरी फिटनेस जर्नी के बारे में बताया है.
Instagram/@pankhuri313
एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे वह डिलीवरी के केवल सात महीनों के अंदर प्रेगनेंसी से पहले के वेट को वापस पाने में कामयाब रहीं.
Instagram/@pankhuri313
अपनी वेट लॉस जर्नी के दौरान पंखुड़ी अवस्थी ने अपनी प्रेगनेंसी और उसके बाद एक्सट्रा वेट कम करने के प्रयासों के बारे में बात की.
Instagram/@pankhuri313
उन्होंने बताया कि प्रेगनेंसी से पहले उनका वेट 47kg था, जो इस दौरान लगभग 21-22kg बढ़ गया था.
Instagram/@pankhuri313
पंखुड़ी अवस्थी ने कहा कि उन्होंने डिलीवरी के 4 महीने बाद एक डाइट शुरू की थी, जो अब ओवर हो चुकी है.
Instagram/@pankhuri313
23 नवंबर से डाइट पर रहीं एक्ट्रेस का अब 5-6kg वजन कम हो चुका है.
Instagram/@pankhuri313
पंखुड़ी अवस्थी ने 2014 में 'ये है आशिकी से' अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
Instagram/@pankhuri313
और
देखें
अब तक सच साबित हो चुकी हैं बाबा वांगा की ये 10 भविष्यवाणियां
5 साल में बदल गया है 'संध्या बींदणी' का लुक
ये कैसा शौक! -25 डिग्री टेम्परेचर के बीच कपल ने की वेडिंग
ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश
Click Here