'अंधे' होते हैं ये 5 जानवर

Story created by Renu Chouhan

25/11/2024

नेचर में अद्भुत जीवों की कमी नहीं है, यहां अजीबो-गरीब क्रिएचर्स मौजूद हैं. जैसे आज यहां हम ऐसे 5 जीवों के बारे में बता रहे हैं जो देख नहीं सकते.

Image Credit: Unsplash

जी हां, ये 5 जानवर देख ही नहीं सकते. लेकिन फिर भी ये किसी से कम नहीं. ये चीज़ों को अपनी नाक, सेंसर और छूने से महसूस करते हैं. आइए जानते हैं इन 5 जानवरों के बारे में.

Image Credit: Unsplash

1. मकड़ी - कुवाई वॉल्फ स्पाइडर नाम की ये मकड़ी देख नहीं सकती, बल्कि चीज़ों को आस-पास होने वाली आहट से पहचानती है.

Image Credit: Unsplash

2. स्टार नोज़ मोल - चूहे सा दिखने वाला लेकिन नाक पर इसके बना है स्टार, ये जानवर भी देख नहीं सकता. बल्कि अपने सेंसेज़ और छूने से चीज़ों को महसूस करता है.

Image Credit: Unsplash

3. हायड्रा - साफ पानी में रहने वाली ये हायड्रा भी देख नहीं सकतीं, बल्कि अपने नर्वस सिस्टम से आस-पास की चीज़ों को महसूस करते हैं.

Image Credit: Unsplash

4. वाइडमाउथ ब्लाइंडकैट - ये जानवकर सबकुछ कर सकता है जैसे टेस्ट करना, सूंघना, फ्लो, छुना, गर्माहट...बस देख नहीं सकता.

Image Credit: Unsplash

5. ब्लाइंड सालामंडर - जहां-जहां पानी जाए ये बस उसी के साथ हो लेता है, क्योंकि ये भी देख नहीं सकता.

Image Credit: Unsplash

और देखें

एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?

हथेली और तलवों पर बाल क्यों नहीं उगते?

Click Here