दिल्ली में 1 नहीं 2 हैं जामा मस्जिद, औरंगजेब की बेटी ने बनवाया इसे

दिल्ली में 1 नहीं 2 हैं जामा मस्जिद, औरंगजेब की बेटी ने बनवाया इसे

Image credit: Unsplash Byline: Renu Chouhan

मुगलों के आखिरी शासक औरंगज़ेब की बड़ी बेटी थी जेबुनिस्सा, जिन्हें शेरों-शायरी और कविताओं का बहुत शौक था.

औरंगज़ेब की बेटी

Image credit: Lexica

जेबुनिस्सा औरंगजेब की पहली पत्नी दिलरस बानो बेगम की पहली औलाद थी, और वो औरंगजेब की सबसे प्यारी बेटी थी.


प्यारी बेटी

Image credit: Lexica

जेबुनिस्सा बुद्धिमान ही नहीं बल्कि हर काम में बहुत कुशल थीं.

जेबुनिस्सा

Image credit: Lexica

उन्होंने ही 1707 में जामा मस्जिद जैसी हूबहू एक मस्जिद बनवाई थी. बता दें, जामा मस्जिद को जेबुनिस्सा के दादा यानी शाहजहां ने बनवाया था. 

हूबहू

Image credit: thegreatmosques

ये मस्जिद दिल्ली के दरियागंज में मौजूद है, पहले इस मस्जिद के करीब यमुना नदी हुआ करती थी. इसे घाटा मस्जिद भी कहते हैं.

दरियागंज

Image credit: thegreatmosques

इस नाम के पीछे माना जाता है कि ये यमुना 'घाट' के करीब है, इसीलिए इसे घाटा मस्जिद कहते हैं.

घाटा मस्जिद

Image credit: thegreatmosques

इसके अलावा कहा जाता है कि इस मस्जिद का गुंबद घटाओं (बादलों) को छूता है, इसीलिए भी इस मस्जिद को घाटा मस्जिद कहा जाता है.

गुंबद 

Image credit: thegreatmosques

लेकिन 1857 में हुई आजादी की लड़ाई के दौरान इस मस्जिद को काफी नुकसान हुआ, इतना ही नहीं अंग्रेज़ों ने इस मस्जिद को बेकरी की तरह इस्तेमाल किया.

बेकरी 

Image credit: thegreatmosques

और देखें

भारत का वो खूबसूरत राज्य, जिसकी नहीं है राजधानी

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

ये है भारत का सबसे महंगा शहर

क्लिक करें