गिरगिट की ही तरह रंग बदल लेते हैं ये 7 जानवर
Story created by Renu Chouhan
10/05/2025 गिरगिट की तरह रंग बदल लेना...ये मुहावरा आपने खूब सुना होगा.
Image Credit: Unsplash
इसकी वजह ये है कि गिरगिट जिस जगह रुकता है या ठहरता है वो वैसा रंग अपने शरीर पर ले लेता है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
आज आपको बताते हैं ऐसे ही 7 जानवरों के बारे में.
1. क्लीनर झींगा - पानी में रहने वाला ये झींगा सूरज की रोशनी के अनुसार शरीर का रंग बदल लेता है.
Image Credit: Unsplash
2. मेंढक - मेंढक की कुछ प्रजातियां जैसे पैसिफिक ट्री फ्रॉग हरा, पीला और भूरा रंग बदल सकता है.
Image Credit: Unsplash
3. समुद्री घोड़ा - पानी में अपने दुश्मनों से लड़ने के दौरान अपना रंग बदल लेता है.
Image Credit: Unsplash
4. ऑक्सोपस - इस समुद्री जीव की कुछ प्रजातियां जैसे मिमिक ऑक्टोपस और कैरीबीन रीफ ऑक्टोपस अपने शरीर की बनावट के साथ-साथ रंग भी बदल सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
5. कटलफिश - मादा को आकर्षित करने और दुश्मनों से बचने से अपना रंग बदल लेते हैं.
Image Credit: Unsplash
6. फ्लाउंडर मछली - समुद्र के तल में रहने वाली ये मछली खुद को बालू और चट्टान जैसे रंग में बदल लेती है.
Image Credit: Unsplash
7. डेड लीफ बटरफ्लाई - खतरे को देख ये बिल्कुल सूखे हुए पत्तों जैसी शेप ले लेती है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
1 नंबर की 'धोखेबाज' होती है ये तितली
मिट्टी नहीं पानी में तेज़ी से उगते हैं ये 5 पौधे
Click Here