Byline - Renu Chouhan

3 सितंबर : हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री YSR रेड्डी का शव मिला


Image Credit: Openart

देश-दुनिया के इतिहास में 3 सितंबर की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं इस प्रकार है:-


Image Credit: Openart

1767 में कर्नल स्मिथ की सेना ने चंगमा की लड़ाई में निजाम और हैदर अली की संयुक्त सेना को हराया.


Image Credit: Pixabay

1833 में अमेरिका में बेंजामिन एचडे ने पहला अखबार ‘न्यूयार्क सन' शुरू किया.


Image Credit: Openart

2006 में भारतीय मूल के भरत जगदेव ने गुयाना के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.


Image Credit: Pixabay

1984 में दक्षिण फिलीपीन में भयानक तूफान में लगभग 1300 लोगों की मौत, सैकड़ों घायल.


Image Credit: Pixabay

2008 में राजेन्द्र कुमार पचौरी संयुक्त राष्ट्र की संस्था जलवायु परिवर्तन के अन्तर सरकारी पैनल (आईपीसीसी) के दोबारा प्रमुख चुने गए.


Image Credit: Pixabay

1943 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान मित्र राष्ट्रों ने इटली पर हमला किया.


Image Credit: X/BBhuttoZardari

2003 में पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर राजद्रोह का मुकदमा चलाने का फैसला किया.


Image Credit: Pixabay

1998 में नेल्सन मंडेला ने गुट निरपेक्ष आंदोलन शिखर सम्मेलन में कश्मीर का मुद्दा उठाया, प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कड़ी आपत्ति जताई.


Image Credit: X/ndtv

2007 में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और उनके पुत्र अराफ़ात रहमान भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ़्तार.


Image Credit: Pixabay

2007 में चीन के झिंगजियांग प्रान्त में चीनी और जर्मन विशेषज्ञों ने लगभग 16 करोड़ साल पुराने एक जीव के 17 दांत खोजने का दावा किया.


Image Credit: Pixabay

2014 में भारत और पाकिस्तान में एक साथ आई बाढ़ में दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत.


Image Credit: X/ShuklaRajiv

वाईएसआर के नाम से प्रसिद्ध आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. येदुगुड़ी संदिंती राजशेखर रेड्डी का शव 2009 में तीन सितंबर के दिन ही मिला था.

और देखें

जब हिटलर ने दिया था मेजर ध्यान चंद को ये ऑफर!

इस तारीख के बाद FREE में अपडेट नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड

अच्छी संतान कैसे पैदा हो, चाणक्य ने बताया उपाय

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा

Click Here