Byline: Shikha Sharma

24/01/2025

कभी खाली नहीं होगा आपका बैंक-बैलेंस, अगर ध्यान रखेंगे ये 5 बातें

Image credit_ Unsplash

आज के दौर में बुरे वक्‍त के लिए कुछ पैसे हाथ में होना बेहद जरूरी है. लेकिन काम की जिम्‍मेदारियों के बीच हम अगर सेविंग नहीं कर पाते हैं.

Image credit_ Unsplash

ऐसे में अपने बैंक-बैलेंस को बनाए रखने के लिए प्‍लान बनाना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं आप कैसे अभी से ही बेहतर भविष्‍य के लिए तैयार कर सकते हैं.

Image credit_ Unsplash

हर महीने एक बजट तैयार करें और अपनी जरूरतों और इच्छाओं को प्राथमिकता दें. 

Image credit_ Unsplash

हर महीने अपनी इनकम का कम से कम 20-30% बचाने की आदत डालें.

Image credit_ Unsplash

क्रेडिट कार्ड यूज करते समय ध्यान रखें कि केवल उतना ही खर्च करें, जितना आप समय पर चुका सकें.

Image credit_ Unsplash

इमरजेंसी फंड बनाए. ये आपको अचानक आने वाले खर्चों के लिए तैयार रखेगा.

Image credit_ Unsplash

कभी भी एक आय पर निर्भर न रहें. अपनी जॉब के अलावा फ्रीलांसिंग, इनवेस्‍ट, या पार्ट-टाइम ऑप्‍शन पर नजर रखें.

Image credit_ Lexica

अपने बैंक स्टेटमेंट को रेगुलर चेक करें, ताकि ख़र्चों का पता चलता रहे.

Image credit_ Unsplash

समय पर बिल का भुगतान करें ताकि ब्याज से बचा जा सके.

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

डॉग कुछ भी खाने में कर रहा है नखरे?

 चेहरे पर लगाएं ये सफेद चीज, आएगा निखार... 

अब सर्दियों में हीटर और गीजर चलने से नहीं आएगा आपका ज़्यादा बिल, बस फॉलो करें ये टिप्स

Click Here