Story created by Renu Chouhan
किन 3 लोगों के पास कभी खाली हाथ नहीं जाना चाहिए?
Image Credit: Unsplash
चाणक्य नीति में एक वाक्य है "रिक्तहस्तो न राजानमभिगच्छेत्".
Image Credit: Unsplash
इस वाक्य में आचार्य चाणक्य ने बताया कि किन लोगों से पास खाली हाथ नहीं जाना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
उन्होंने लिखा कि राजा, देवता और गुरु के पास जाते समय व्यक्ति को खाली हाथ नहीं जाना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
समाज की ऐसी मर्यादा है कि जब कोई व्यक्ति किसी महान् पुरुष के पास जाता है तो कुछ न कुछ भेंट करने के लिए अवश्य अपने साथ ले जाता है.
Image Credit: Unsplash
वर्तमान समाज की परंपरा है कि देश के किसी बड़े नेता अथना सज्जन पुरुष के सम्मान के लिए उसके पास पहुंचकर पुष्प भेंट किए जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
चाणक्य ने आगे एक वाक्य में बताया कि गुरु और देवता के पास खाली हाथ क्यों नहीं जाना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
"गुरुं च दैवं च" यानी गुरु मनुष्य को विद्या देता है और देवताओं के कारण धर्म में आस्था पैदा होती है.
Image Credit: Unsplash
इसलिए इनके पास जाते समय भी श्रद्धा और भक्ति सूचक उपहार लेकर ही जाना चाहिए.
और देखें
मूर्ख लोगों से कैसे बात करनी चाहिए?
इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची
कैसे बेटे से घर स्वर्ग बन जाता है?
इस सवाल का जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा जीती थीं मिस वर्ल्ड का खिताब
Click Here