खत्म हो रहा है फरवरी, जानें क्या होता है लीप ईयर
Story Created By: Shikha Sharma
लीप ईयर 365 के बजाय 366 कैलेंडर दिनों वाला साल होता है.
Image Credit: Unsplash
हर चार साल में हम 29 फरवरी के रूप में इस अतिरिक्त दिन को कैलेंडर में देखते हैं.
Image Credit: iStock
कैलेंडर को पृथ्वी की कक्षा के साथ सिंक्रनाइज़ करने के लिए हर चार साल में लीप वर्ष होता है.
Image Credit: Unsplash
पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और करीब 6 घंटे लगते हैं. इसके बाद सूर्य वर्ष पूरा होता है और नया साल आता है.
Image Credit: iStock
ये 6-6 घंटे की अवधि जुड़ते हुए 4 सालों में पूरे 24 घंटे बन जाते हैं और 24 घंटे का एक पूरा दिन होता है.
चूंकि फरवरी में केवल 28 दिन होते हैं, इसलिए अतिरिक्त दिन इस महीने में शामिल किया जाता है.
Image Credit: iStock
इससे पहले 2020, 2016, 2012, 2008 और 2004 लीप वर्ष थे.अगले लीप वर्ष 2028, 2032, 2036 होंगे.
Image Credit: Unsplash
आसान भाषा में समझें कि जो साल चार से समान रूप से विभाजित किया जा सके, वह लीप वर्ष होगा.
Image Credit: Unsplash
और
देखें
2024 की टॉप भविष्यवाणियां
ऐसे देश जहां ऑफिस आर्स के बाद कर्मचारियों को परेशान नहीं कर सकतीं कंपनियां
सच हुई 2024 के लिए की गई बाबा वांगा की ये 2 भविष्यवाणियां
देखें अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की झलक, शानदार हैं तस्वीरें
Click Here