सच हुई 2024 के लिए की गई  बाबा वांगा की ये 2 भविष्यवाणियां

Story created by Shikha Sharma

अंधे बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वांगा ने कई भविष्यवाणियां की हैं, जिनके बारे में कई लोग कहते हैं कि वे सही भी साबित हुई हैं.

Image credit: iStock

बाबा वांगा की 2024 की भविष्यवाणियों में जापान, ब्रिटेन जैसे देशों में आर्थिक संकट, रूस द्वारा कैंसर के टीके का विकास शामिल है.

Image credit: Pexels

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के साइंटिस्‍ट कैंसर का टीका बनाने के करीब हैं.

Image credit: AFP

बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की थी कि एक आर्थिक संकट आएगा, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा.

Image credit: Pixaby

जिसके बाद ब्रिटेन में पिछले साल के अंत में मंदी देखी गई.

Image credit: Unsplash

जापान की अर्थव्यवस्था भी लगातार दो तिमाहियों में सिकुड़ी है. 2023 के आखिरी तीन महीनों में देश की जीडीपी 0.4pc घटी है.

Image credit: Pexels

वंगा की अन्य भविष्यवाणियों में क्वांटम कंप्यूटिंग में एक बड़ी सफलता शामिल है.

Image credit: Unsplash

बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की थी कि इस साल मौसम की भयानक घटनाएं और प्राकृतिक आपदाएं होंगी.

Image credit: Unsplash

2024 की टॉप भविष्यवाणियां

Click Here