Story Created By: Aishwarya Gupta

एक नजर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की राजनीतिक यात्रा पर

BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस जानकारी की घोषणा की. 

X@narendramodi

लगभग तीन दशकों के संसदीय करियर में, एलके आडवाणी 1999 से 2004 तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में पहले गृह मंत्री और बाद में उप-प्रधानमंत्री रहे.

Image Credit: NDTV

लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 में पाकिस्तान के कराची में, माता-पिता किशनचंद और ज्ञानीदेवी आडवाणी के घर हुआ था.

Image Credit: NDTV

साल 1942 में स्वयंसेवक के रूप में लालकृष्ण आडवाणी आरएसएस में शामिल हुए और फिर वह उसी साल भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान दयाराम गिदुमल नेशनल कॉलेज, हैदराबाद में शामिल हुए.

X@ShobhaBJP 

1944 में एलके आडवाणी ने कराची के मॉडल हाई स्कूल में शिक्षक के रूप में नौकरी की और सितंबर 1947 में विभाजन के दौरान वह सिंध छोड़ कर दिल्ली आए. 

Image Credit: NDTV

1947 से 1951 के दौरान उन्होंने कराची शाखा के आरएसएस सचिव के रूप में अलवर, भरतपुर, कोटा, बूंदी और झालावाड़ में आरएसएस कार्य को संगठित किया.

Image Credit: NDTV

1957 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सहायता के लिए लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली स्थानांतरित हुए और वह साल 1958 से 1963 तक दिल्ली राज्य जनसंघ के सचिव रहे.

Image Credit: NDTV

लालकृष्ण आडवाणी ने अप्रैल 1970 में राज्यसभा में प्रवेश किया और फिर दिसंबर 1972 में वह भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के अध्यक्ष चुने गए.

X@narendramodi

जून 1975 में एलके आडवाणी को आपातकाल के दौरान बेंगलुरु में अन्य बीजेएस सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया. 

Image Credit: PTI

वहीं, मार्च 1977 से जुलाई 1979 तक वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री के पद पर रहे. साल 1980 से 1986 तक उन्होंने भाजपा महासचिव का पद संभाला.

X@narendramodi

मई 1986 में लालकृष्ण आडवाणी को भाजपा अध्यक्ष बनाया गया, साथ ही मार्च 1988 में वह पुनः भाजपा अध्यक्ष चुने गए. साल 1988 में ही उन्होंने भाजपा सरकार में गृह मंत्री का पद भी संभाला.

Image Credit: NDTV

लालकृष्ण आडवाणी अक्टूबर 1999 से मई 2004 तक गृह मंत्री रहे और जून 2002 से मई 2004 तक उप-प्रधानमंत्री. 

Image Credit: bjpgujarat.org

और देखें

पेटीएम के शेयर गिरे, क्‍या बंद हो जाएगा Fastag?

Republic Day 2024: परेड देखने जा रहे हैं तो जान लें किस मेट्रो स्‍टेशन पर उतरना होगा

'हॉस्पिटल के सूप की क्रेविंग...', दिल्ली पुलिस ने रोड सेफ्टी पर दिया मजेदार मैसेज, पोस्ट वायरल

गणतंत्र दिवस 2024 की परेड से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स, परेड में पहली बार दिखेंगी ये चीजें

Click Here