87 बच्चों का पिता है 32 साल का ये शख्स

Story created by Renu Chouhan

17/01/2024

जी हां, आपने सही पढ़ा! इस शख्स की उम्र सिर्फ 32 साल है और ये अभी तक 87 बच्चों का पिता बन चुका है.

Image Credit: PTI

नहीं, नहीं! इस शख्स का कोई बाल विवाह या कोई और कहानी नहीं. बल्कि इसके पीछे का सच कुछ और है.

Image Credit: Unsplash

दरअसल, ऐसा मुमकिन हुआ स्पर्म डोनर बनकर. ये शख्स खुद को "CEO ऑफ स्पर्म डोनेटिंग" कहता है.

Image Credit: Insta/kylegordy1234

इस शख्स का नाम है काइल गोर्डी, जो एक बहुत ही प्रसिद्ध स्पर्म डोनर है.

Image Credit: Insta/kylegordy1234

अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले काइल को पसंद है परिवार न बढ़ा पाने की परेशानी से जूझ रही महिलाओं की मदद करना.

Image Credit: Unsplash

काइल फ्री में स्पर्म डोनेट करते हैं. उनका मानना है कि इस साल 2025 में वो 100 बच्चों के पिता बन जाएंगे.

Image Credit: Unsplash

काइल के इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देशों में 14 बच्चे हैं.अब वो जापान, आयरलैंड और यूरोप जैसे देशों की यात्रा करना चाहते हैं.

Image Credit: Insta/kylegordy1234

काइल का कहना है कि हो सकता है कि साल 2026 तक उनके हर देश में बच्चे होंगे.

Image Credit: Unsplash

बता दें, काइल की शादी नहीं हुई है वो अभी अपने लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे हैं.

Image Credit: Insta/kylegordy1234

और देखें

प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?

नागा साधु कहां रहते हैं?

कुंभ की 'सबसे सुंदर' साध्वी हर्षा रिछारिया

कौन हैं कुंभ पहुंची अरबों की मालकिन लॉरेन जॉब्स?

Click Here