भारत के संविधान से जुड़ी 10 खास बातें

Story created by Renu Chouhan

25/01/2024

26 जनवरी को भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दिन राजपथ पर देश की सेना और हर राज्य की झांकियां दिखाई जाती हैं.

Image Credit: PTI

बता दें, इस दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था. आज आपको इसी संविधान से जुड़ी खास बातें बता रहे हैं.

Image Credit:  MetaAI

1. देश का संविधान बनाने के लिए 2 साल, 11 महीने और 18 दिन लगे थे.

Image Credit: PTI

2. भारत का संविधान बाकी देशों के मुकाबले सबसे बड़ा है जिसमें 395 आर्टिकल्स और 12 शेड्यूल्स हैं.

Image Credit: PTI

3. भारतीय संविधान की दो कॉपियां हाथों से लिखी गई थीं. पहली हिंदी भाषा में और दूसरी अंग्रेजी भाषा में.

Image Credit: PTI

4. भारतीय संविधान की अंग्रेजी की कॉपी संविधान सभा के मेम्बर प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखी थी.

Image Credit: PTI

5. प्रेम बिहारी ने संविधान को कैलीग्राफी में लिखा था, वो भी बिना गलती के. इस दौरान उन्हें 6 महीने का समय लिखा था.

Image Credit: PTI

6. वहीं, भारतीय संविधान को हिंदी भाषा में बंसत कृष्ण वैद्य ने लिखा था.

Image Credit: PTI

7. संविधान सभा की मूल कॉपी 22 इंच लंबी और 16 इंच चौड़ी थी. इसका वजन 13 किलोग्राम है.

Image Credit: PTI

8. इस समय यह दोनों हस्तलिखित प्रतियां संसद भवन के पुस्तकालय में रखी हुई हैं. इन्हें हीलियम के एक बॉक्स में रखा गया है जिसमें नाइट्रोजन गैस भरी गई है. इससे यह अभी तक खराब नहीं हुईं.

Image Credit: PTI

9. भारत का संविधान बनाने की ड्राफ्ट कमेटी के प्रमुख थे डॉ. भीम राव रामजी अंबेडकर, इन्हें ही भारतीय संविधान का पिता कहते हैं.

Image Credit: PTI

10. भारतीय संविधान की इन दोनों ही कॉपियों पर 24 जनवरी, 1950 तक यानी लागू होने से पहले 308 मेम्बरों ने साइन किए थे.

Image Credit: PTI

और देखें

सुभाष चंद्र बोस की मौत का रहस्य

आंखों में आंसू… जब महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने लिया संन्यास

नेताजी की जी बेटी कौन हैं और कहां रहती हैं?

26 जनवरी परेड: शानदार तस्वीरों में देखिए देश की ताकत

Click Here