Armaan Malik और Kritika के 2 साल के बेटे को हुई गंभीर बीमारी, Payal का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Byline: Aishwarya Gupta

09/03/2025

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों कृतिका और पायल को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. 

Instagram@kritika_malik_9

लेकिन इस बार अरमान मलिक अपनी पत्नियों को लेकर नहीं बल्कि अपने बेटे की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए है. 

Instagram@kritika_malik_9

अरमान मलिक चार बच्चों के पिता हैं. पहली पत्नी पायल से उन्हें तीन बच्चे हैं और दूसरी पत्नी कृतिका से उन्हें एक बेटा है जिसका नाम जैद है. 

Instagram@kritika_malik_9

अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने एक हालिया व्लॉग के जरिए ये खुलासा किया है कि उनके नन्हे बेटे जैद को एक गंभीर बीमारी हो गई है.

Instagram@kritika_malik_9

दरअसल, अरमान और कृतिका के बेटे को रिकेट्स (सूखा रोग) हो गया है. यह विटामिन डी की कमी के कारण होता है. इस बीमारी में बच्चों की हड्डियां कमजोर हो जाती हैं. 

Instagram@kritika_malik_9

कृतिका ने एक हालिया व्लॉग में कहा, "जब जैद 19 महीने का था, तब हमने पहली बार टेस्ट करवाया था और उस वक्त वह बिल्कुल सही था."

Instagram@kritika_malik_9

"लेकिन अब रिपोर्ट्स में पता चला है कि उसे रिकेट्स है. मुझे नहीं पता कि क्या करना है. इतने लोग गलत-गलत कमेंट्स करते हैं तो दिमाग में वो सारी चीजें चलती हैं."

Instagram@kritika_malik_9

कृतिका के बेटे जैद की बीमारी का जानकर अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक टूट गई हैं. वह फूट-फूटकर रोईं और इसका जिम्मेदार उन्होंने ट्रोलर्स को ठहराया है.

Instagram@kritika_malik_9

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान

बॉयफ्रेंड संग Celebrity Masterchef पहुंचीं Hina Khan, रिवील करेंगी शादी की डेट!

'बिग बॉस 17' फेम यूट्यूबर Anurag Dobhal ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई, सामने आई क्यूट तस्वीरें

Click Here