ये 5 हॉरर वेब सीरीज देख डर के मारे थर-थर लगेंगे कांपने 

 Image Credit: Instagram/@jplgraham

लव स्टोरी, सस्पेंस-थ्रिलर, ड्रामा, क्राइम और कॉमेडी से अलग कुछ देखने चाहते हैं तो आप हॉरर वेब सीरीज देख सकते हैं. 

 Image Credit: Instagram/@jplgraham

अगर आप हॉरर के शौकीन हैं तो कई वेब सीरीज हैं, जिसे देखने के बाद आप थर-थर कांपने लगेंगे. 

 Image Credit: Instagram/@jplgraham

टाइपराइटर
सुजॉय घोष की फेमस वेब सीरीज 'टाइपराइटर' 2019 में आई थी. हॉन्टेड विला के इर्द गिर्द घूमती इस सीरीज की कहानी काफी डरावनी है.

 Image Credit: Instagram/@zenith_lifestyle.vlog

गहराइयां
2017 में आई वेब सीरीज 'गहराइयां' में संजीदा शेख लीड रोल में हैं. इस रोमांटिक हॉरर ड्रामा सीरीज की कहानी एक सर्जन और रिसर्चर की है, जिसे लगता है कि कोई ऐसा है, जो उसका पीछा करता है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

 Image Credit : twitter@shethvatsal

घोल
बेहद डरावनी वेब सीरीज 'घोल' में राधिका आप्टे और मानव कौल की एक्टिंग ने हर किसी को हिला के रख दिया है.

 Image Credit: Instagram/@jplgraham

परछाई
अलग-अलग 12 डरावनी भूतिया कहानी लिए इस सीरीज को आप जी5 पर देख सकते हैं. हॉरर-थ्रिलर इस वेब सीरीज की कहानी काफी डरावनी है. 

 Image Credit:twitter/@bobbytalkcinema

भ्रम
साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज है 'भ्रम' भी 2019 में आई थी. एक लड़की जो एक हादसे के बाद अपना मानसिक संतुलन खो देती है. 

 Image Credit: twitter/@rksharma0312

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here