एक फिल्म में 18 टॉप एक्टर, फिर भी हुई फ्लॉप, शाहरुख ने तो फिल्म छोड़ने की जताई थी ख्वाहिश

Image Credit: twitter/@SRK_RUSSIAN_FC/

ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले शाहरुख खान की मूवी लिस्ट में फ्लॉप फिल्मों का नाम भी शामिल है. हालांकि कुछ ऐसी भी फिल्में रही हैं, जिन्हें वह नहीं करना चाहते थे.

Image Credit: twitter/@SRKUniverse

1993 में किंग अंकल आई थी, जिसमें 18 एक्टर्स ने काम किया था. शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ, नगमा, सुष्मिता मुखर्जी, देब मुखर्जी और अन्य एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आए थे.

Image Credit: twitter/@SRK_RUSSIAN_FC/

तीन करोड़ के बजट में बनी किंग अंकल बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई थी.

Image Credit: twitter/@SRK_RUSSIAN_FC/

बताया जाता है कि शाहरुख ने सिर्फ इसलिए किंग अंकल साइन की थी क्योंकि फिल्म में अमिताभ काम कर रहे थे. ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने डायरेक्टर राकेश रोशन से फिल्म छोड़ने की ख्वाहिश जाहिर की थी.

Image Credit: twitter/@SRK_RUSSIAN_FC/

राकेश रोशन ने शाहरुख की इस गुजारिश पर कहा था कि वह इस फिल्म को छोड़ सकते हैं. लेकिन वह उन्हें इसमें लेना पसंद करेंगे. इसीलिए शाहरुख ने रुकने का फैसला किया.

Image Credit: Instagram/@iamsrk

जैकी श्रॉफ की बात करें तो इस फिल्म में लीड रोल में लेने के लिए अमिताभ बच्चन ने राकेश रोशन को नाम सुझाया था क्योंकि वह एक ब्रेक लेना चाहते थे.

Image Credit: Instagram/apnabhidu

शाहरुख और नगमा के रोल के लिए राकेश रोशन ने गोविंदा और नीलम को पहले पसंद किया था. लेकिन बात नहीं बन पाई थी.

Image Credit: Instagram/rakesh_roshan9

और देखें

फोटो में सबसे लंबी लड़की है टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या?

एक-दो नहीं 10 भाषाओं में रिलीज होगी साउथ की यह फिल्म

स्पाई बनकर आ रहे हैं यह बॉलीवुड स्टार

इस हफ्ते OTT पर आ रही हैं ये 5 वेब सीरीज

Click Here