कभी वजन को लेकर सुने थे ताने, अब फिटनेस की मिसाल हैं बिग बॉस ओटीटी की आशिका भाटिया

All Image Credit: https://www.instagram.com/_aashikabhatia_/

गुजरात के सूरत शहर में जन्मी आशिका भाटिया के माता पिता तब ही एक दूसरे अलग हो गए जब वो बहुत छोटी थीं.

मां के मोटिवेशन से आशिका भाटिया अपने लिए खुद रास्ते तलाशती रहीं और आगे बढ़ती रहीं.

उन्हें पहली बार पर्दे पर मीरा का रोल करने का मौका मिला. इसके बाद वो परवरिश नाम के शो में भी दिखाई दीं.

इस बीच उन्हें प्रेम रतन धन पायो जैसी बड़ी स्टार कास्ट वाली मूवी में सलमान खान की बहन बनने का मौका मिला.

कई लोगों ने उनके वजन को लेकर ताने भी मारे. लेकिन उन्होंने लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया और फिटनेस की मिसाल बन गईं. 

आशिका भाटिया को असल शोहरत मिली यूट्यूब और इंस्टाग्राम के जरिए. इंस्टाग्राम पर उनके 5.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.

आशिका भाटिया की नेटवर्थ 14 करोड़ रु. के आसपास बताई जाती है, जो वो अपने कंटेंट, शो और वीलॉग और वीडियो प्रमोशन से कमाती हैं.

और देखें

फोटो में सबसे लंबी लड़की है टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या?

एक-दो नहीं 10 भाषाओं में रिलीज होगी साउथ की यह फिल्म

स्पाई बनकर आ रहे हैं यह बॉलीवुड स्टार

इस हफ्ते OTT पर आ रही हैं ये 5 वेब सीरीज

Click Here