नोरा फतेही चलीं टॉलीवुड, साउथ के इस सुपरस्टार की बनेंगी हीरोइन 

All Image Credit: Instagram/@norafatehi

नोरा फतेही साउथ सिनेमा में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. उनकी फिल्म का नाम 'मटका' है. 

'मटका' में नोरा फतेही और मीनाक्षी चौधरी वरुण तेज से इश्क फरमाती नजर आएंगी.

'मटका' में नोरा फतेही को एक्टिंग के अलावा एक स्पेशल सॉन्ग में भी देखा जा सकेगा. 

'मटका'की कहानी 1958-1982 के बीच हुई सच्ची घटना पर आधारित है जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और यह कहानी विजाग की पृष्ठभूमि में है.

'मटका' की कहानी 24 साल तक फैली हुई है. जैसे-जैसे कहानी 1958 से 1982 तक आगे बढ़ती है, वरुण तेज चार अलग-अलग गेट-अप में दिखाई देंगे. 

नोरा फतेही की मटका पैन इंडिया फिल्म होगी जो तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.

नोरा फतेही की 'मटका' में म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार का है. फिल्म के डायरेक्टर करुणा कुमार हैं.

नोरा फतेही मल्टीटैलेंटेड हैं और वह गायकी, डांस और एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं. 

और देखें

फोटो में सबसे लंबी लड़की है टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या?

एक-दो नहीं 10 भाषाओं में रिलीज होगी साउथ की यह फिल्म

स्पाई बनकर आ रहे हैं यह बॉलीवुड स्टार

इस हफ्ते OTT पर आ रही हैं ये 5 वेब सीरीज

Click Here