Mirzapur 3 में नहीं दिखेगा 'मुन्ना भइया' का जलवा

Image Credit: instagram

Story By Renu Chouhan

मिर्जापुर 3, 5 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज़ हो रही है.



इस एक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में 10 एपिसोड होंगे.


हाल ही में सीरीज़ का टीज़र रिलीज़ हुआ जिसमें आर-पार की लड़ाई दिखी.


लेकिन बता दें, इस बार सीज़न 3 में मुन्ना भइया को आप मिस करेंगे.


क्योंकि वो इस सीज़न 'मिर्जापुर 3' में नहीं दिखने वाले हैं.


मुन्ना भइया यानी दिव्येंदु शर्मा का मानना है कि इस किरदार से उनकी पर्सनैलिटी पर असर हो रहा है.


वो मिर्जापुर जैसे डार्क कैरेक्टर का हिस्सा नहीं बनना चाहते, क्योंकि उन्हें इससे घुटन होती थी. 


बता दें, 'मिर्जापुर' अखंडानंद त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी) की कहानी है, जिन्हें कालीन भैया के नाम से भी जाना जाता है.


वह उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में मिर्जापुर के काल्पनिक शासक और माफिया डॉन हैं.


और इस बार भी सीज़न 3 में कालीन भैया के भौकाल के साथ-साथ गुड्डू भैया की दहशत भी देखने को मिलेगी.

और देखें

Panchayat की 'क्रांति देवी' नहीं हैं नीना गुप्ता से कम, Photos में देखें उनका दिलखुश अंदाज़

नीना गुप्ता से जितेंद्र तक, जानिए Panchayat स्टार्स को मिला कितना पैसा

दीपिका सिंह फिर किया Dance, लोग बोले - हमें ब्लॉक कर दो

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की तीसरी 'रशियन' बीवी

Click Here