11 साल में 'वीर की अरदास वीरा' की नन्ही वीरा का बदला लुक, फोटो देख फैंस कहेंगे- क्या यही है 'बड़े भाई की लाडली'

All Image Credit: Instagram/@officialharshitaojha10

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'एक वीर की अरदास वीरा' की मासूम स्माइल और दो चोटी बांधने वाली बड़े भाई की लाडली बहन छोटी वीरा तो याद ही होगी. वीरा यानी हर्षिता ओझा 11 साल में काफी बदल गई हैं.

2012 में आए 'एक वीर की अरदास वीरा' में हर्षिता ओझा ने नन्ही वीरा का किरदार निभाया था. इस शो के साथ ही वह घर-घर में पॉपुलर हो गईं.

महज पांच साल की उम्र में हर्षिता ने टीवी के इस पॉपुलर शो में वीरा के रोल से फैंस का दिल जीता था. हर्षिता तमन्ना, सावधान इंडिया, बेइंतहा जैसे शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

10 फरवरी, 2007 को धनबाद में जन्मी हर्षिता, अब 16 साल की हो चुकी हैं और बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

हर्षिता की एक्टिंग को दर्शक बेहद पसंद करते हैं, लेकिन वह खुद को एक सिंगर के तौर पर देखना चाहती हैं और उन्हें गाने का काफी शौक है.

हर्षिता के पापा संजय ओझा फाइनेंशियल प्लानर है वहीं उनकी मम्मी एक होममेकर हैं. हर्षिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

वीर की अरदास वीरा 2012 से साल 2015 तक चला था. हर्षिता के अलावा छोटे रणविजय के रोल में भावेश बालचंदानी नजर आए थे.

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here