बॉलीवुड ही नहीं टीवी सितारों ने भी घटाया वजन, ट्रांसफॉर्मेशन देख उड़े थे फैंस के होश

Image Credit: Instagram/@shehnaazgill

वजन कम करना आसान नहीं है. लेकिन बॉलीवुड ही नहीं टीवी एक्टर्स ने भी इस चैंलेंज को अपना कर फैंस को चौंकाया है, जिसमें पहला नाम शहनाज गिल का है, जिन्होंने बिग बॉस 13 के बाद 12 किलो वजन कम किया.

Image Credit: Instagram/@shehnaazgill

दूसरी एक्ट्रेस सलोनी दैणी हैं, जो कॉमेडियन गंगूबाई के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने 80 किलो वजन होने के बाद 22 किलो लॉकडाउन में कम करके फैंस को हैरान कर दिया है. 

Image Credit: Instagram/@salonidaini_

कॉमेडियन भारती सिंह का बच्चे को जन्म देने से पहले 15 किलो वजन कम करने का जिक्र किया था, जिसने फैंस को हैरान कर दिया था. 

Image Credit: Instagram/@bharti.laughterqueen

स्प्लिट्सविला फेम जोशुआ छाबड़ा पेशे से एक मॉडल और अभिनेता हैं, जिनका स्कूल में 120 किलो वजन था. लेकिन उन्होंने लगभग 40-50 किलो वजन कम किया है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@joshuachhabra

बिग बॉस ओटीटी 2 में हाल ही में नजर आईं आशिका भाटिया का भी वजन काफी बढ़ गया था. लेकिन उन्होंने अचानक कुछ फोटो के जरिए फैंस को अपने वेट लॉस की जानकारी दी.

Image Credit: Instagram/@_aashikabhatia_

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी काफी वजन घटाकर फैंस को चौंका दिया था. 

Image Credit: Instagram/@kapilsharma

रोहित बोस रॉय ने हाल ही में अपनी फिटनेस जर्नी दिखाते हुए खुलासा किया था कि उनका वजन बढ़ गया था, जिसने फैंस को चौंका दिया था. 

Image Credit: Instagram/@rohitboseroy

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here