बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल, दूसरे नंबर वाली देख कर लेंगे 'तौबा'

रोमांस और एक्शन के अलावा बॉलीवुड की ऐसी 5 फिल्में हैं, जिनमें खूब अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. 

All Image Credit: Twitter @Kareena Kapoor Khan FC

पहली फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर है, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. वहीं मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्धिकी, तिग्मांशू धूलिया, रिचा चड्ढा और हुमा कुरैशी अहम रोल में नजर आए थे. 

All Image Credit: Twitter Gangs of वासेपुर

दूसरी फिल्म इमरान खान, वीर दास और कुणाल रॉय की देली बेली साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसमें कुछ औफेन्सिव सीन के कारण नेपाल में यह फिल्म बैन भी हो गई थी. 

All Image Credit: Twitter Naitik Kathiriya

तीसरी फिल्म साल 2006 में आई फिल्म ओमकारा के गाने से लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल चर्चा में रहा था. वहीं सैफ अली खान, करीना कपूर, अजय देवगन, विवेक ऑबरॉय मेन रोल में नजर आए थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

All Image Credit: Twitter Indian Movie Poster

चौथी फिल्म 1994 में आई फिल्म बैंडिट क्वीन एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें सीमा बिसवास, निर्मल पांडे और मनोज बाजपेयी अहम रोल में दिखे थे. 

All Image Credit: Twitter CinemaRare

पांचवी फिल्म उड़ता पंजाब है, जो कि साल 2016 में रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म में करीना कपूर, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ अहम किरदारों में नजर आए थे. 

All Image Credit: Twitter Kareena Kapoor Khan FC

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here