शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस, एक ने तो फैन होने के बावजूद भी नहीं की 'हां' 

Image Credit: Instagram/@iamsrk

शाहरुख खान की जवान का प्रीव्यू रिलीज हो गया है और इसको खूब पसंद भी किया जा रहा है. 

Image Credit: Instagram/@555shahrukhfan

जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, प्रियामणि, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, ऋद्धि डोगरा, आस्था अग्रवाल,  अमृता अय्यर और संजीता भट्टाचार्य नजर आएंगी.

Image Credit: Instagram/@nayanthara.online

बता दें कि जवान के लिए नयनतारा नहीं समांथा रुथ प्रभु पहली पसंद थीं. लेकिन समांथा ने किन्हीं कारणों से फिल्म के लिए हां नहीं की.

Image Credit: Instagram/@samantharuthprabhuoffl

कंगना रनौत ने एक बार कहा था कि मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं. यह दुर्भाग्य है कि हमारे रास्ते कभी क्रॉस नहीं होंगे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@kanganaranaut

सोनम कपूर ने भी शाहरुख खान के साथ काम नहीं किया है. उनका मानना है कि शाहरुख के साथ उनकी केमेस्ट्री चलेगी नहीं.

Image Credit: Instagram/@sonamkapoor

अमीषा पटेल भी शाहरुख संग काम नहीं करना चाहतीं. उनके मुताबिक दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री पसंद नहीं आएगी.

Image Credit: Instagram/@ameeshapatel9

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here