5 एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां, तीसरी तो जमकर हुई थीं ट्रोल

 Image Credit: Instagram Ileana D'Cruz

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कई बार ट्रोल होना पड़ता है, जिसमें उनकी पर्सनल लाइफ भी निशाना बनती हैं. वहीं 5 एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें बिन शादी के मां बनने के कारण ट्रोल होना पड़ा है. 

Image Credit: Instagram Nataša Stanković Pandya

इलियाना डिक्रूज़ इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के चलते सुर्खियों में हैं. हालांकि जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था तो वह काफी ट्रोलिंग का शिकार हुई थीं. 

Image Credit: Instagram Ileana D'Cruz

दूसरी एक्ट्रेस नेहा धूपिया हैं, जिन्होंने अपने शो के एक एपिसोड में स्वीकार किया था कि वह शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं. वहीं साल 2018 में मां बनी हैं. 

Image Credit: Instagram Neha Dhupia

फिल्मों में कल्कि केकला बोल्ड भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. वहीं एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शादी से पहले वह प्रेग्नेंट भी थीं. जबकि हाल ही में उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी की खबर के कारण ट्रोल हुईं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

 Image Credit: Instagram ETHNIC EMPORIUM

बिन शादी के मां बनने में नीना गुप्ता का नाम काफी चर्चा में रहा है. दरअसल, महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के साथ हाई-प्रोफाइल अफेयर के बाद वह बेटी की मां बनी थीं.

Image Credit: Instagram Neena Gupta

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वाइफ और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने जनवरी 2020 में शादी की और इसके तुरंत बाद जुलाई 2020 में पहले बच्चे के पेरेंट्स बने. 

Image Credit: Instagram Nataša Stanković Pandya

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here