'Khatron Ke Khiladi 15' में एक दूसरे से टकराएंगी टीवी की ये दो बहुएं? नाम जान हो जाएंगे हैरान

Byline: Aishwarya Gupta

19/03/2025

रोहित शेट्टी का रियलिटी स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15' इन दिनों अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है. 

Instagram@itsrohitshetty

शो के मेकर्स मेकर्स कंटेस्टेंट का चुनाव करने में जुट गए हैं और अब तक कई नाम भी सामने आ चुके हैं. लेकिन अभी तक कुछ ऑफिशियल अनाउंस नहीं किया गया है.

Instagram@itsrohitshetty

खबरों के मुताबिक अब शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम में टीवी की दो बहुओं का नाम भी जुड़ गया है.

Instagram@surbhijyoti

जी हां, खबर है कि शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15' के मेकर्स ने टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और एरिका फर्नांडिस को अप्रोच किया है. 

Instagram@iam_ejf

दोनों ही एक्ट्रेस काफी समय से टीवी से दूर हैं और अब काफी लंबे समय बाद दोनों एक्ट्रेसेस को टीवी पर देखा जाएगा. 

Instagram@surbhijyoti

वहीं, एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने टीवी शो ‘कुबूल है' और ‘नागिन 3' जैसे सुपरहिट शोज काम किया है. लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली. 

Instagram@surbhijyoti

वहीं, एरिका फर्नांडिस की बात करें तो, उन्होंने ‘कसौटी जिन्दगी की 2' और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' जैसे शोज कर खुब वाहवाही बटोरी है. 

Instagram@iam_ejf

आपको बता दें, मेकर्स इस बार शो को और भी रोमांचक बनाने के लिए कई और चर्चित सेलेब्रिटीज को अप्रोच कर रहे हैं. 

Instagram@itsrohitshetty

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान

बॉयफ्रेंड संग Celebrity Masterchef पहुंचीं Hina Khan, रिवील करेंगी शादी की डेट!

'बिग बॉस 17' फेम यूट्यूबर Anurag Dobhal ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई, सामने आई क्यूट तस्वीरें

Click Here