Heading 1

किसानों के संघर्ष पर बनी यादगार फिल्में, मजबूरी में कोई बना डाकू तो किसी ने देश के लिए उठाई बंदूक

Image Credit: Instagram/@filmhistorypics

बॉलीवुड में किसानों और उनके संघर्षों पर कई फिल्में आई हैं और उन्हें पसंद भी किया गया है. पिछले कुछ समय में किसानों से जुड़े विषय सिनेमा से नदारद हैं. किसानों पर बनी 6 यादगार फिल्में.

Image Credit: twitter/@NFAIOfficial

दो बीघा जमीन (1953)
जमींदार से अपनी जमीन को बचाने के लिए किस तरह एक किसान संघर्ष करता है, यह उसी की कहानी है. बिमल रॉय की इस फिल्म में बलराज साहनी और निरूपा रॉय लीड रोल में नजर आए. 

Image Credit: Instagram/@filmhistorypics

मदर इंडिया (1957)
महबूब खान की फिल्म 'मदर इंडिया' नरगिस की अपने परिवार की खातिर गरीबी से जंग को दिखाया गया है. 'मदर इंडिया' ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भी नामित हुई थी. इसमें सुनील दत्त, राजकुमार, राजेंद्र कुमार, कुमकुम और कन्हैयालाल लीड रोल में थे.

Image Credit: Instagram/@filmhistorypics

उपकार (1967)
मनोज कुमार स्टारर 'उपकार' में किसानों की स्थिति को दिखाया गया था. 'उपकार' में जय जवान जय किसान के नारे पर आधारित कहानी दिखाई गई है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: twitter/@NFAIOfficial

पीपली लाइव (2010)
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म में गरीबी से जूझते किसानों को दिखाया गया. फिल्म को अनुषा रिजवी और महमूद फारूकी ने डायरेक्ट किया. 

Image Credit: twitter/@SpiceSocial1

लगान (2001)
आमिर खान की फिल्म में लगान से जूझते किसानों को दिखाया गया है. 'लगान' को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया और फिल्म ऑस्कर के लिए नामित हुई.

Image Credit: twitter/@IMP_poster

कड़वी हवा (2017)
संजय मिश्रा और रणवीर शौरी स्टारर इस फिल्म में किसानों की स्थिति को दिखाया गया है. फिल्म को नीला माधब पांडा ने डायरेक्ट किया है. 

Image Credit: twitter/@ZEE5India

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

आईएमडीबी रेटिंग में ये हैं 8 सबसे फ्लॉप फिल्में

अपनी फिल्म के विलेन की 'दीवानी' हो गई थीं दीपिका पादुकोण

Click Here