ये हैं 6 फ्लॉप फिल्में, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन की मूवी का है नाम
Image Credit: Instagram/@Akshay Kumar
IMDb रेटिंग में सबसे खराब कहें या फ्लॉप फिल्में इनमें कुछ फिल्में, जिन्होंने बजट की जितनी कमाई तो की नहीं लेकिन लोगों के सामने मजाक बनकर रह गईं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के टॉप स्टार्स का नाम शामिल है.
Image Credit: Instagram/@Akshay Kumar
पहली फिल्म देश द्रोही है, जो बनी तो 3 करोड़ में थी. लेकिन 89 लाख भी नहीं कमा पाई थी. साल 2008 में आई इस फिल्म में केआरके यानी कमाल आर खान और ग्रेसी सिंह अहम रोल में थे.
Image Credit: Twitter/ Chuniya Mama
दूसरी फिल्म हिम्मतवाला है, जिसे साजिद खान ने डायरेक्ट तो अजय देवगन और तमन्ना भाटिया लीड रोल में दिखे थे. 68 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 65.7 करोड़ की कमाई की थी.
Image Credit: Twitter/taran adarsh
तीसरी फिल्म हमशक्ल साल 2014 में साजिद खान द्वारा डायरेक्ट की गई थी, जिसमें 64 करोड़ बजट लगा था और 86.6 करोड़ की कमाई की थी. जबकि सैफ अली खान डबल रोल में थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Twitter/Riteish Deshmukh
चौथी फिल्म साल 2002 में आई जानी दुश्मन थी, जिसमें सनी देओल से लेकर अक्षय कुमार तक नजर आए थे. वहीं 18 करोड़ की इस फिल्म ने केवल 18.56 करोड़ कमाए थे.
Image Credit: Twitter/Ashish Chanchlani
पांचवी फिल्म कर्ज है, जो साल 2008 में आई थी. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया नजर आए थे.
Image Credit: Twitter/ Indian Movie Poster
छठी फिल्म तीस मार खान है, जिसमें अक्षय कुमार नजर आए थे. साल 2010 में आई इस फिल्म ने 99.51 करोड़ की कमाई की थी. जबकि 45 करोड़ का बजट था.
Image Credit: Twitter/CineHub