All Image Credit: Instagram/@deepikapadukone

Heading 1

अपनी फिल्म के विलेन की 'दीवानी' हो गई थीं Deepika Padukone, ना तो यह रणबीर है और ना ही रणवीर

दीपिका पादुकोण ने अपने काम से साबित किया है कि बॉलीवुड की असली क्वीन वही हैं. दीपिका आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं. 


दीपिका पादुकोण का नाम अपने करियर में कई लोगों के साथ जुड़ा, लेकिन शादी उन्होंने रणवीर सिंह से की.


रणवीर सिंह से पहले दीपिका रणबीर कपूर को भी डेट कर चुकी हैं. पर रणबीर से भी उनका रिश्ता कुछ सालों में टूट गया था. 


दीपिका को एक हीरो पर रणबीर-रणवीर से ज्यादा क्रश था, जिसका खुलासा खुद मस्तानी ने सालों पहले किया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


दीपिका ने बताया था कि फिल्म 'ओम शांति ओम' के समय उन्हें अर्जुन रामपाल पर क्रश हो गया था. वे इसमें नेगेटिव रोल में थे.


'ओम शांति ओम' हिट होने के बाद दीपिका पादुकोण के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. 


इसके बाद वे 'ये जवानी है दीवानी', 'कॉकटेल', 'पीकू', 'छपाक', 'बाजीराव मस्तानी', 'रामलीला' जैसी फिल्मों में नजर आईं.


हाल ही में शाहरुख-दीपिका की फिल्म 'पठान' ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. अब जल्द ही दोनों फिर से 'जवान' में दिखाई देंगे.


और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here