ना हीरोइन, ना रोमांस, फिर भी हिट रहीं ये फिल्में

Image Credit: Instagram/akshaykumar

Heading 1

बॉलीवुड में बिना हीरोइन के कम ही फिल्में देखने को मिलती हैं. आज हम आपको ऐसी 6 फिल्मों के नाम बताने वाले हैं, जिसमें पहली ओह माय गॉड यानी OMG है. 

Image Credit: Twitter/ Indian Movie Poster

दूसरी फिल्म साल 2007 में आई धमाल है, जिसमें संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी नजर आए थे. 

Image Credit: Twitter/ Indian Movie Poster

तीसरी फिल्म अ वेडनेसडे है, जो 11 जुलाई 2006 को मुंबई ट्रेन में हुए धमाके से प्रेरित है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर अहम किरदार में नजर आए थे. 

Image Credit: Instagram/naseerudinshah

चौथी फिल्म आमिर है, जिसमें राजीव खंडेलवाल अहम किरदार में नजर आए थे. जबकि इस एक्शन थ्रिलर को लोगों ने पसंद किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/simplyrajeev

पांचवीं फिल्म शरमन जोशी, बोमन ईरानी और रित्विक साहोर की स्पोर्ट्स ड्रामा 'फरारी की सवारी' है. 

Image Credit: Instagram/sharmanjoshi

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here