रील लाइफ में नहीं रियल लाइफ में इन बॉलीवुड खलनायकों को मिली हीरोइन बीवी, लिस्ट बहुत ही दिलचस्प है
Image Credit: Instagram/@shaktikapoor
फिल्मों में तो नहीं बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन को रियल लाइफ हमसफर के रुप में हिरोइन मिली है. इस लिस्ट में पहला नाम एक्टर शक्ति कपूर का है, जिनकी शादी एक्ट्रेस शिवांगी कोल्हापुरे से हुई है, जिन्हें फिल्म किस्मत के दौरान प्यार हुआ था.
Image Credit: Instagram/@shaktikapoor
दूसरा नाम एक्टर आदित्य पंचोली का है, जिन्होंने विलेन के रोल में फैंस का दिल जीता है. वहीं उनकी शादी एक्ट्रेस जरीना वहाब से हुई है, जो कि टीवी और फिल्मों का जाना माना नाम हैं.
Image Credit: Instagram/@bombaybasanti
पठान फिल्म में अपनी अदायगी से फैंस का दिल जीतने वाले पॉपुलर विलेन आशुतोष राणा को एक्ट्रेस रेणुका सहाने से प्यार हुआ और 2001 में दोनों ने शादी कर ली.
Image Credit: Instagram/@renukash710
एक्टर मनोज बाजपेयी अपने किरदार के लिए जाने जाते हैं. वहीं रील लाइफ में भले ही उन्हें एक्ट्रेस ना मिली हो लेकिन रियल लाइफ में वह एक्ट्रेस नेहा से साल 2006 में शादी कर चुके हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@bajpayee.manoj
के के मेनन इंडस्ट्री के जाने माने विलेन हैं. वहीं उनकी शादी एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्य से हुई है, जो टीवी के हिट सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.
Image Credit: Instagram/@niveditabhattacharya.official
आखिरी नाम एक्टर नवाब शाह का है, जो ज्यादात्तर विलेन की भूमिकाओं में नजर आए हैं. वहीं उन्होंने रियल लाइफ में एक्ट्रेस पूजा बत्रा से शादी की है.
Image Credit: Instagram/@nawwabshah