साउथ की फिल्मों में कुछ मिनटों के लिए दिखे ये एक्टर, तीसरी वाली की फिल्म ने कमाए 600 करोड़
Image Credit: Instagram/@iamsrk
बॉलीवुड फिल्मों में साउथ एक्टर्स का कैमियो खूब देखने को मिल रहा है. लेकिन साउथ के फिल्मों में भी बॉलीवुड स्टार्स ने कैमियो किया, जिसमें पहले अजय देवगन हैं, जिन्होंने ऑस्कर विनर आरआरआर में काम किया.
Image Credit: Instagram/@varindertchawla
दूसरा नाम सलमान खान का है, जिन्होंने साउथ सुपरस्टार की फिल्म गॉड फादर में कैमियो किया था, जो चर्चा में रहा.
Image Credit: Instagram/@varindertchawla
तीसरा नाम आलिया भट्ट का है, जिनका RRR में कैमियो काफी चर्चा में रहा क्योंकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ कमाए तो वहीं ऑस्कर विनर बन गई.
Image Credit: Instagram/@varindertchawla
चौथा नाम शाहरुख खान का है, जिन्होंने कमल हासन की हे राम में काम किया था, जो काफी चर्चा में रहा था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@varindertchawla
पांचवा नाम अमिताभ बच्चन का है, जो से रा नरसिम्हा रेड्डी में चिरंजीवी के साथ नजर आए थे.
Image Credit: Instagram/@varindertchawla