इन TV एक्ट्रेसेस ने पहली शादी टूटने पर भी नहीं मानी हार, प्यार को दिया दूसरा चांस
Image Credit: Instagram/@ms.dipika
दलजीत कौर
दलजीत कौर की पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी, जिनसे उनका 6 साल के अंदर ही तलाक हो गया था.
Image Credit: Instagram/@kaurdalljiet
हालांकि तलाक के बाद दलजीत को दोबारा प्यार हुआ और उन्होंने यूके के बिजनेसमैन निखिल पटेल से उसरी शादी रचाई.
सौम्या सेठ
करियर के पीक पर सौम्या सेठ अरुण कुमार से शादी कर यूएस शिफ्ट हो गई थीं. बाद में उन्होंने अपने पति पर मेंटल और फिजिकल ट्रॉमा का आरोप लगाया.
Image Credit: Instagram/@somyaseth
सौम्या ने अरुण को तलाक दिया औरे बेटे के साथ अकेले रहने लगीं. सौम्या ने अब यूएस के आर्किटेक्ट और डिजाइनर शुभम से शादी की है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
काम्या पंजाबी
2003 में बंटी नेगी से शादी करने के बाद काम्या पंजाबी ने 2006 में डाइवोर्स केस फाइल कर दिया था. इस बीच उनकी बेटी आरा हुई.
Image Credit: Instagram/@panjabikamya
काम्या पंजाबी अब शलभ दांग के साथ एक खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं. 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे.
दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ ने 2011 में पायलट रौनक सैमसन से शादी की थी. पर्सनल इश्यूज और कंपेटिबिलिटी की वजह से 2015 में कपल ने तलाक ले लिया.
Image Credit: Instagram/@ms.dipika
इसके बाद 2018 में दीपिका ने 'सुसराल सिमर का' के को-एक्टर शोएब मलिक से दूसरी शादी की. हाल ही में दीपिका मां बनी हैं.