बॉलीवुड की ये भाई-बहन की जोड़ी है फोटोकॉपी, नंबर 4 वाली जोड़ी है मिरर इमेज 

Heading 1

Image Credit: Instagram/@samikshapednekar


रोनित रॉय और रोहित रॉय टीवी के मशहूर एक्टर हैं. दोनों भाई फिल्मों में भी नाम कमा चुके हैं.

Image Credit: Instagram/@rohitboseroy


आयुष्मान खुराना और अपराशक्ति खुराना एक दूसरे से बहुत मिलते हैं. दोनों भाई फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 

Image Credit: Instagram/@aparshakti_khurana

शमिता और शिल्पा बी टाउन की फेमस सिस्टर्स हैं. शिल्पा अपने टाइम की टॉप एक्ट्रेस थीं, लेकिन शमिता को सफलता नहीं मिली.

Image Credit: Instagram/@shamitashetty_official

संजय कपूर और अनिल कपूर की शक्ल इस हद तक मिलती थी कि कभी-कभी फैन्स भी दोनों के बीच धोखा खा जाते थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@sanjaykapoor2500 

इतना ही नहीं, अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर भी एक-दूसरे की कार्बन कॉपी लगते हैं. दोनों ही फिल्म स्टार्स हैं. 

Image Credit: Instagram/@rajukherofficial

भूमि पेडनेकर की बहन का नाम समीक्षा है, जो हूबहू अपनी बहन भूमि की कॉपी हैं. दोनों कई इवेंट में साथ में स्पॉट होती हैं.

Image Credit: Instagram/@samikshapednekar

वहीं कृति सेनन और नुपुर सेनन को देख कर भी कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. दोनों बहनें एक दूसरे की मिरर इमेज हैं.

Image Credit: Instagram/@kritisanon

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here