हिट नहीं फ्लॉप फिल्मों की 'रानी' हैं ये अभिनेत्रियां 

Image Credit: Instagram/@parineetichopra 

परिणीति चोपड़ा 
परिणीति चोपड़ा ने साल 2011 में फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Image Credit: Instagram/@parineetichopra

परिणीति ने शुरुआत में ही लगातार तीन हिट फिल्में दी थी. उसके बाद फ्लॉप का ऐसा सिलसिला चला कि आज तक रुक नहीं पाया.

Image Credit: Instagram/@parineetichopra 

सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म दबंग के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सोनाक्षी की ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

Image Credit: Instagram/@aslisona

अब एक्ट्रेस की शायद ही कोई फिल्म ऐसी हो जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई हो. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


Image Credit: Instagram/@aslisona

सोनम कपूर
सोनम की पहली ही फिल्म ‘सांवरिया' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. इसमें उनके साथ रणबीर कपूर थे. 


Image Credit: Instagram/@sonamkapoor

इस फिल्म के अलावा सोनम कई फिल्मों में नजर आई हैं, लेकिन सफल फिल्मों से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड उनके नाम है.

Image Credit: Instagram/@sonamkapoor

शमिता शेट्टी 
शमिता शेट्टी ने फिल्मों में नाम कमाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बहन जितनी सफलता उन्हें नसीब नहीं हुई. 

Image Credit: Instagram/@shamitashetty_official

तमाम कोशिशों के बाद शमिता अब रियलिटी शोज में ही नजर आ रही हैं. शमिता अब फिल्मों से दूर हैं.

Image Credit: Instagram/@shamitashetty_official

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

फिट होने के बावजूद पैरों में लगातार हो रहा है दर्द, न करें इसे इग्‍नोर

Click Here