Image Credit: Getty

फिट होने के बावजूद पैरों में लगातार हो रहा है दर्द, न करें इसे इग्‍नोर,ट्राई करें ये होम रेमेडिज

पैरों में दर्द का आम कारण शरीर में खून की कमी होना होता है. बॉडी में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए अनार, चुकंदर या फिर आप गाजर का जूस पी सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

दिन में एक बार अदरक की चाय पीएं. अदरक में जिंजरोल नामक यौगिक होता है, जो पेन को कम करने का काम करता है.

Image Credit: Unsplash

पैरों में दर्द होने पर ठंडी या गर्म सिकाई आपको आराम दे सकती है. पर याद रहे ये सिकाई दर्द के कारण के अनुसार होनी चाहिए.

Image Credit: iStock

सेब के रस में थोड़ा-सा शहद मिलाकर पीने से भी आपको पैरों के दर्द में आराम मिल सकता है.

Image Credit: Unsplash

पैरों को लम्‍बे समय तक लटकाकर बैठना भी इनके दर्द का कारण हो सकता है. ऐसे में गुनगुने पानी में नमक डालकर पैरों को इसमें कुछ देर के लिए डुबोकर रखें.

Image Credit: iStock

एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर मेथी के पानी को खाली पेट पीने से भी कुछ ही दिनों में पैरों के दर्द में आराम मिलते लगता है.

Image Credit: Getty

Image Credit: iStock

अधिक खबरों
के लिए