रानी मुखर्जी ही नहीं इन 6 एक्ट्रेसेस ने भी झेला मिसकैरिज का दर्द, एक तो कभी नहीं बन पाई मां

 Image Credit: Instagram/@ranimukherjeefp

रानी मुखर्जी के मिसकैरिज का दर्द झेलने की खबर से उनके फैंस को झटका लगा है. लेकिन 6 एक्ट्रेसेस और हैं, जिन्होंने जन्म से पहले बच्चा खोने का दर्द झेला है. 

 Image Credit: Instagram/@ranimukherjeefp

पहली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हैं, जो हाल ही में बेटे की मां बनी हैं. लेकिन एक बार उनके पति ने खुलासा किया था कि उन्होंने 6 हफ्ते की प्रेग्नेंसी में बच्चा खो दिया था. 

 Image Credit: Instagram/@ms.dipika

दूसरी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा है, जो एक मिसकैरेज के दर्द से गुजर चुकी है. दरअसल, कम लोग जानते हैं कि वह शादी के कुछ महीने बाद प्रेग्नेंट हुई थीं. हालांकि आज वह दो बच्चे एक बेटे और बेटी की मां हैं. 

 Image Credit: Instagram/@theshilpashetty

तीसरी एक्ट्रेस काजोल हैं, जिनके 1999 में शादी के बाद और बेटी निसा के जन्म से पहले मिसकैरिज हो गया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

 Image Credit: Instagram/@kajol

चौथी एक्ट्रेस सायरा बानो हैं, जो दिलीप कुमार के साथ एक बेटे के पेरेंटस बनने वाले थे. लेकिन आठवें महीने में हाई बीपी के कारण वो पहले बच्चे को खो बैठे. वहीं दिग्गज अदाकारा कभी मां नहीं बन पाईं. 

 Image Credit: Instagram/@sairabanu

पांचवी एक्ट्रेस अंकिता भार्गव हैं, जो मिसकैरिज के बुरे दौर से गुजर चुकी हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दी थी. वहीं अब दोनों एक बेटी के पिता हैं. 

 Image Credit: Instagram/@ankzbhargava

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here