'ये रिश्ता क्या कहलाता' समेत इन 5 टीवी सीरियल में आया लीप, जिसने बढ़ा दिया फैंस का गुस्सा
मेकर्स अक्सर टीवी सीरियल को एंटरटेनिंग बनाने के लिए नए ट्विस्ट लाते हैं, जिसके चलते सीरियल में लीप दिखाया जाता है. इसमें पहला नाम ये रिश्ता क्या कहलाता है, जिसमें कई बार लीप ने फैंस को फ्लॉप कहने पर मजबूर कर दिया.
सुंबुल तौकीर खान से शुरु हुए सीरियल इमली में भी 20 साल का लीप देखने को मिला, जिसके बाद मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा ने शो को संभाला. लेकिन फैंस इसे कुबूल नहीं कर पाए.
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की हिट जोड़ी ने उड़ारियां सीरियल से पहचान बनाई. लेकिन मेकर्स कहानी को आगे बढ़ाने के लिए लीप का सहारा लिया. वहीं इसके कारण फैंस ने भी सीरियल को फ्लॉप का टैग दे दिया.
ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' को दर्शकों का खूब प्यार मिला है, लेकिन सीरियल में 15 साल का लीप फैंस को रास नहीं आया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
पांड्या स्टोर में भी कुछ समय पहले 15 साल का लीप आया है, जो फैंस को खास पसंद नहीं आता दिख रहा है.