Image Credit: Instagram/@Nora fatehi

Heading 1

ये पांच बॉलीवुड स्टार्स साथी कलाकारों पर चला चुके हैं हाथ, एक को तो थप्पड़ मारने का भी नहीं है कोई पछतावा

बॉलीवुड स्टार्स की दोस्ती, जितनी दमदार होती है. उतनी ही उनकी लड़ाई की चर्चा सोशल मीडिया पर सुनने को मिलती है. ऐसे ही 5 एक्टर्स हैं, जिन्होंने गुस्से में दूसरे सेलेब को थप्पड़ मार दिया था. 

Image Credit: Instagram/@Salmankhan

पहला नाम एक्ट्रेस नोरा फतेही का है, जिन्होंने द कपिल शर्मा शो में खुलासा किया था कि उनकी को स्टार के साथ लड़ाई हो गई थी, जिसमें उन्होंने गुस्से में बुरा बर्ताव और थप्पड़ मारा था. 

Image Credit: Instagram/@Nora fatehi

दूसरा नाम बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का है, जिन्होंने फराह खान के पति शिरीश कुंदर पर एक पार्टी में हाथ उठाया था. जबकि कहा जाता है कि वह पार्टी संजय दत्त के घर पर थी. 

Image Credit: Instagram/@ShahRukhKhan

तीसरा नाम ईशा देओल का है, जिनकी अमृता राव से प्यारे मोहन की शूटिंग के दौरान लड़ाई हुई और उन्होंने अमृता राव पर हाथ उठा दिया था. वहीं बाद में उन्होंने कहा था कि अपने फैसले पर उन्हें पछतावा नहीं है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@eshadeol

चौथा नाम सलमान खान का है, जिनके बारे में कहा जाता है कि उनकी सुभाष घई के साथ लड़ाई हुई थी, जिसस पर दबंग खान ने हाथ उठाया था. 

Image Credit: Instagram/@salmankhan

पांचवा नाम गोविंदा का है, जिनके नीरज वोरा पर एक फिल्म के सेट पर हाथ उठाने की खबरें थीं. वहीं लड़ाई में चीची ने को स्टार पर गुस्से में हाथ भी उठा दिया था. 

Image Credit: Instagram/@govinda

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here