ये 7 एक्ट्रेसेस हुई हैं शोषण का शिकार, किसी ने सलमान तो किसी ने जैकी पर लगाया आरोप

Image Credit: Instagram/@tabutiful

एक टॉक शो में सोनम कपूर ने खुलासा किया था कि वो बचपन में छेड़खानी की शिकार हो चुकी हैं. 

Image Credit: Instagram/@sonamkapoor

15 साल की उम्र में रेखा का शोषण हुआ था और यह और किसी ने नहीं बल्कि उनके को-स्टार ने किया था. 

Image Credit: Instagram/@rekha_the_actress


अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने बताया था कि पब्लिक प्लेस में वो भी शोषण का शिकार हो चुकी हैं.

Image Credit: Instagram/@kalkikanmani


तबू की बड़ी बहन और एक्ट्रेस फराह नाज ने एक इंटरव्यू में अभिनेता जैकी श्रॉफ पर तबू को मोलेस्ट करने का आरोप लगाया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


Image Credit: Instagram/@tabutiful

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें फिजिकली अब्यूज किया जा चुका है.


Image Credit: Instagram/@kanganaranaut

अभिनेत्री चित्रांगदा ने भी इस बात का खुलासा किया था कि कॉलेज डेज में उन्होंने सैक्सुअल हैरसमेंट का सामना किया है. 

Image Credit: Instagram/@chitrangda

अभिनेता सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं सोमी अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उनका शोषण हुआ था. सोमी ने सलमान पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. 

Image Credit: Instagram/@realsomyali

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

फिट होने के बावजूद पैरों में लगातार हो रहा है दर्द, न करें इसे इग्‍नोर

Click Here