Image Credit: Instagram/@deepikapadukone

Heading 1

दीपिका-सुष्मिता नहीं, ये है बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेस, हाइट है 6 फुट 1 इंच 

फिल्म ‘प्यासा में नजर आईं और पूर्व मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी की हाइट 6 फुट 1 इंच है.

Image Credit: Instagram/@mookheyyukta

सुष्मिता सेन की लंबाई 5 फुट 9.5 इंच है. कहते हैं कि फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' में एक सीन के लिए गोविंदा ने स्टूल का इस्तेमाल किया था.

Image Credit: Instagram/@sushmitasen47

इसके बाद नंबर आता है अनुष्का शर्मा का. अनुष्का शर्मा की हाइट 5 फुट 9 इंच है.

Image Credit: Instagram/@anushkasharma


बॉलीवुड की ‘मस्तानी' यानी दीपिका पादुकोण की हाइट भी बहुत अधिक है. दीपिका की हाइट भी अनुष्का के बराबर यानी 5 फुट 9 इंच है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@deepikapadukone

नरगिस फाखरी भी बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में से एक है. उनकी हाइट 5 फुट 8.8 इंच है.

Image Credit: Instagram/@nargisfakhri

बॉलीवुड की ‘चिकनी चमेली' यानी कैटरीना कैफ भी बहुत लंबी हैं. उनकी हाइट 5 फुट 8.5 इंच है.

Image Credit: Instagram/@katrinakaif

अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की हाइट भी काफी ज्यादा है. सोनम 5 फुट 8 इंच लंबी हैं.

Image Credit: Instagram/@sonamkapoor

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here