बॉलीवुड में किया डेब्यू लेकिन अब हैं साउथ की सुपरस्टार, अकेले के दम पर दे रहीं हिट फिल्में

All Image Credit: Instagram/@actress.jyotika

बॉलीवुड पर इन दिनों साउथ के एक्टर्स भारी पड़ रहे हैं. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया पर अब साउथ में हिट दे रही हैं वह हैं ज्योतिका.

18 अक्टूबर 1977 में मुंबई में जन्मीं ज्योतिका ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्मों में काम किया है. वहीं उन्होंने 1997 में डोली सजा के रखना से डेब्यू किया था. 

बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ज्योतिका आज साउथ की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. जबकि रातचासी जैसी फिल्मों के दम पर वह अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा रखती हैं. 

फैंस के दिलों पर राज करने वाली ज्योतिका ने साउथ सुपरस्टार सूर्या से शादी की है, जिन्हें 'पूवेल्लम केत्तुप्पर' में साथ काम करते हुए को स्टार से प्यार हो गया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

एक्ट्रेस ज्योतिका और सूर्या की शादी को 17 साल हो गए हैं. वहीं दोनों के दो बच्चे दिया और देव हैं, जिनके साथ वह तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

ज्योतिका जल्द ही अजय देवगन औऱ आर माधवन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं. दरअसल, सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म में तीनों साथ नजर आने वाले हैं, जो 8 मार्च 2024 में रिलीज होगी.

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here