साउथ के डायरेक्टर, आमिर और सलमान को मिली ब्लॉकबस्टर, अब बारी शाहरुख की
Image Credit: Instagram/@iamsrk
आमिर खान और सलमान खान के करियर में साउथ के डायरेक्टरों ने उन्हें ऐसी हिट फिल्में दी कि उनके करियर का रुख ही बदल गया. अब शाहरुख खान की 'जवान' के डायरेक्टर भी साउथ से हैं.
Image Credit: Instagram/@iamsrk
'जवान' को साउथ के हिट मशीन डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. एटली बिजिल और थेरी जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं.
Image Credit: Instagram/@atlee47
आमिर खान की 'गजनी' 2008 में आई थी. इस फिल्म को ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया.
65 करोड़ रुपये के बजट वाली 'गजनी' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
Image Credit: Instagram/@a.r.murugadoss
सलमान खान की वॉन्टेड 2009 में आई थी. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था.
Image Credit: twitter/@SalmansDynamite
इसने सलमान खान को एक्शन हीरो बना दिया. वॉन्टेड का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये जबकि इसने 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया.
Image Credit: Instagram/@prabhudevaofficial/