बड़ी बेटी त्रिशला पर जान लुटाते हैं संजय दत्त, तीसरी फोटो है सबसे प्यारी
Image Credit: Instagram/@duttsanjay
संजय दत्त ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. कॉमेडी, सीरियस और नेगेटिव रोल से उन्होंने फैन्स का दिल जीता है.
Image Credit: Instagram/@duttsanjay
संजय दत्त ने कुल तीन शादियां की हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं संजय दत्त अपने सभी बच्चों से बेइंतहा प्यार करते हैं.
Image Credit: Instagram/@duttsanjay
संजय दत्त की पहली पत्नी का नाम ऋचा शर्मा था, जिनकी ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी. ऋचा-संजय की त्रिशला दत्त नाम की बेटी हैं.
Image Credit: Instagram/@duttsanjay
त्रिशला उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है. त्रिशला अपनी नानी के साथ अमेरिका में रहती हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@duttsanjay
त्रिशला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और यहां आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटो साझा करती हैं.
Image Credit: Instagram/@trishaladuttfanclub
त्रिशला दत्त पेशे से एक फिजियोथैरेपिस्ट हैं. मां के निधन के बाद वे नानी के साथ ही अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं.
Image Credit: Instagram/@trishaladuttfanclub
संजय और त्रिशला के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हैं. त्रिशला अपनी सौतेली मां मान्यता के भी बेहद करीब हैं.
Image Credit: Instagram/@trishaladuttfanclub
वहीं संजय दत्त भी टाइम मिलने पर समय-समय पर अपनी लाडली बेटी त्रिशला से मिलने अमेरिका जाते रहते हैं.
Image Credit: Instagram/@trishaladuttfanclub