अब नहीं पहचान पाओगे बजरंगी की मुन्नी को, लेटेस्ट फोटो में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को मात देती हैं हर्षाली मल्होत्रा
Image Credit: instagram/@bollyturk
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' 2015 में रिलीज हुई और मासूम मुन्नी ने हर किसी का दिल जीत लिया.
Image Credit: instagram/@salmankhanbeingofficial
'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया.
Image Credit: instagram/@salmankhanbeingofficial
उस समय हर्षाली मल्होत्रा सात साल की थीं और उनकी मासूमियत को काफी पसंद भी किया गया था.
Image Credit: instagram/@beingsalmankhansra
अब बजरंगी की मुन्नी 15 साल की हो गई हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: instagram/@harshaalimalhotra_03
हर्षाली मल्होत्रा कुबूल है, लौट आओ तृषा और सावधान इंडिया में भी नजर आ चुकी हैं.
Image Credit: instagram/@harshaalimalhotra_03
हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर अपने डांस सीखने के वीडियो भी शेयर करती हैं.
Image Credit: instagram/@harshaalimalhotra_03
कुछ दिन पहले ही झुमका गाने पर उनका डांस वीडियो खूब पसंद किया गया था. हर्षाली के फैन्स को इंतजार है तो उनकी अगली फिल्म का.
Image Credit: instagram/@harshaalimalhotra_03